#AnilVijOnCorona: दिल्ली में कोरोना मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिलने के बाद अब कोरोना मरीज हरियाणा के अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, झझर, रोहतक और सोनीपत के अस्पतालों में दिल्ली के काफी मरीज हैं। इससे हरियाणा के हेल्थ इंफ्रा पर काफी दबाव बढ़ गया है। इसको देखते हुए खुद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली के काफी मरीज हमारे यहां भर्ती हैं।
दिल्ली के बढ़ते मरीजों के दबाव में हरियाणा के लगभग सभी अस्पताल कोरोना मरीजों से पूरे भर गए हैं। इसको देखते हुए हरियाणा में सभी अस्पतालों में जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। इसको देखते हुए अनिल विज ने कहा है कि, गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगभग 70% मरीज दिल्ली से आए हैं। अब रोहतक, करनाल और अंबाला तक भी दिल्ली के मरीज आ रहे हैं, हम उनका इलाज कर रहे हैं। हमने सभी जिलों के उपायुक्तों को कहा है कि हर जिले में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए।
राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रोहतक पीजीआई के कुलपति डॉक्टर ओपी कालरा का कोरोना के इलाज को लेकर बयान दिया है कि आसपास के प्रदेशों से आ रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से उनके स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ गया है। उनके मुताबिक अस्पताल में गंभीर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल अस्पताल में लगभग 350 बेड पर वेंटिलेटर और 11 आईसीयू बेड है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रमडिसिवर का स्टॉक भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। हालांकि राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं। आज दोपहर में रोहतक के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीज को डिस्चार्ज करने पर मरीज के घरवालों ने रोड़ जाम कर दिया। हालांकि बाद में ये जाम खुल गया। लेकिन बाहर के मरीजों के दबाव में अब यहां भी ऑक्सीजन की कमी नज़र आने लगी है।