#Odisha: कोरोना में जब लोगों की जान पर बनी है तो कुछ लोग मुश्किलों में भी अपना काम जारी रखे हुए हैं। कई लोग तो अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उस समय का इस्तेमाल सकारात्मक तरीके से कर रहे हैं। उड़ीसा के गंजम जिले में एक सरकारी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक युवा बीमारी ही हालात में अपने एक्ज़ाम की तैयारी कर रहे हैं।
गंजम के जिला कलेक्टर विजय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली है। जिसमें एक अस्पताल में निरीक्षण करते हुए उन्हें एक ऐसा लड़का मिला जो बेड पर किताबें खोलकर बैठा हुआ था। जब उन्होंने उस लड़के से पूछताछ की तो पता चला कि वो अपने सीए के एक्ज़ाम की तैयारियों में लगा हुआ है।
इसके बाद जिला कलेक्टर विजय ने लोगों को मोटिवेट करने के लिए ना सिर्फ इसकी पिक्चर खींची बल्कि उसको सोशल मीडिया पर उसको पोस्ट भी किया। इसके साथ उन्होंने लिखा भी कि, “सफलता मात्र संयोग नहीं है, आपको समर्पण चाहिए। मैं एक कोविड अस्पताल में गया था। जहां पाया कि ये व्यक्ति अपनी सीए एक्सज़ाम की तैयारी कर रहा है। तुम्हारा समर्पण तुम्हारे सारे दर्द भुला देगा। सफलता तो मात्र औपचारिकता मात्र है”। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रहा है, लोग इस समय भी पॉजिटिव विचारों को काफी पसंद कर हैं।