#MohammadShahabuddin: दो भाइयों को तेजाब में नहलाने वाला गैंगस्टर कोरोना से गंभीर

#GangsterOfSiwan: एक समय बिहार में आंतक का दूसरा नाम रहे गैंगस्टर मोहम्द शहाबुद्दीन की कोरोना से हालत गंभीर है। उनकी हालत को देखते हुए उनकी मौत की खबर भी फैल गई थी। हालांकि जेल प्रशासन ने इसको ख़ारिज किया है। पिछले कुछ दिनों से वो कोरोना के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। एक समय लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सांसद भी रहे हैं।

हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के सीवान से राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम उस वक्त लाइमलाइट में आया जब जेएनयू के एक पूर्व अध्यक्ष की हत्या में उनका नाम आया था। साथ ही शहाबुद्दीन ने दो भाइयों को तेजाब से नहला दिया था। इससे दोनों भाइयों की तड़प तड़प कर मौत हो गई थी। इसके बाद सीवान इलाके में शहाबुद्दीन आंतक का दूसरा नाम हो गया था। इसी आतंक को देखते हुए आरजेडी प्रमुख लालू ने उसे अपने साथ मिला लिया था। शहाबुद्दीन दो बार विधायक और 4 बार सांसद रहा। उसपर तीन दर्जन से ज्य़ादा मुकदमें दर्ज थे। देश में गैंगस्टर्स को एक-47 सप्लायर्स के तौर पर भी जाना जाता था। हालत ये थी उन्हें साबू-47 भी कहा जाता था।

तिहाड़ जेल संख्या दो में बंद शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उन्हें हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। यहां गहन चिकित्सा इकाई में लगातार उसका उपचार चल रहा हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। इसी जेल में बंद कुख्यात बदमाश छोटा राजन भी कोरोना की चपेट में है। फिलहाल छोटा राजन का उपचार एम्स में चल रहा है।

दीन दयाल  उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित मोहम्मद शहाबुद्दीन 20 अप्रैल से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले इलाज के लिए भर्ती बिहार के सिवान लोकसभा से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में कहा जा रहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल उनकी हालत बेहद गंभीर है।

No Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *