#CoronaUpdates: कोरोना से बचने के लिए लगातार घरेलू इलाज और आयुर्वेदिक इलाज की नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। कर्नाटक के एक पूर्व सांसद डॉ. विजय संकेश्वर के नींबू के रस को नाक में डालकर फेफड़ों से बलगम बाहर करने का उपाए लोगों में बहुत ही मशहूर हो रहा है। आम लोग इसके जरिए कोरोना से होने परेशानियों से भी निजात पा रहे हैं। डॉ संकेश्वर के मुताबिक नींबू का रस नाक और गले को साफ करता है और छाती में जम हुए कफ को तुरंत बाहर निकाल देते हैं।
कर्नाटक में तो ये थेरेपी काफी मशहूर हो रही है। हाल ही में पूर्व सांसद ने इस थेरेपी के बारे में एक विडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जोकि बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है। लाखों लोगों ने इस विडियो को देखा है और बहुत सारे लोगों ने इस थेरेपी को कारगर भी बताया है। इसके साथ साथ ये थेरेपी देश के कई भागों में भी प्रचलित हो रही है। मध्यप्रदेश में भी नींबू थेरेपी का काफी इस्तेमाल हो रहा है।
छिंदवाडा के रिंकु चौरसिया भी इस थेरेपी का प्रचार कर रहे हैं और इस थेरेपी को करने में लोगों की सहायता भी कर रहे हैं। रिंकू चौरसिया के मुताबिक अभी तक वो कई हज़ारों लोगों को इस थैरेपी को करवा चुके हैं और ये लोगों की नाक और छाती से कफ बाहर निकालने में बहुत मदद कर रही है। कई लोगों को तो इसकी वजह से कोरोना में काफी लाभ हुआ है। इस थेरेपी की सफलता की वजह से लगातार लोग इसके लिए मुझे फोन कर रहे हैं और रोज़ाना करीब 8 से 10 लोगों को ये थेरेपी हम दे रहे हैं। इस थेरेपी से लोगों को सांस लेने में भी आसानी हो रही है। पत्रकार दिलीप पांडे के मुताबिक मैंने भी रिंकू चौरसिया की थेरेपी के बारे में सुना था। 29 अप्रैल को मुझे बुखार आया था, उसी दिन मैंने इस थेरेपी को आजमाया था और इसके बाद मुझे काफी आराम मिला। दो दिन बाद ही मुझे सुगंध भी आने लगी थी। पहले तो मुझे इस थेरेपी के बारे में थोड़ा संश्य था। लेकिन अब मुझे लग रहा है कि इसको लोगों को आजमाना चाहिए।