#BJP: पश्चिम बंगाल में तीन सीटों से 76 सीटों तक पहुंचने वाली बीजेपी असम में दोबारा सत्ता में आ गई है। बेशक बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल करने की कोशिशों को झटका लगा है। लेकिन असम में लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्ता में आ गई है।
एनआरसी के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को असम में अभी रूझानों और नतीजों में कुल मिलाकर 77 सीटें मिली है जोकि बहुमत से काफी अधिक है। इस 126 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 63 सदस्यों की जरूरत है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों को इस बार विधानसभा चुनावों में 46 सीटें मिली हैं। कुछ समय पहले तक असम में बीजेपी की ज़मीन खिसकती दिख रही थी। लेकिन अब वहां के लोगों ने बीजेपी को पिछली बार से भी ज्य़ादा सीटों के साथ सत्ता में वापस ला दिया है। हालांकि इस बार मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर मंथन जारी है। दरअसल अभी तक राज्य में सर्वनंद सोनेवाल मुख्यमंत्री हैं। लेकिन हेमेंत बिश्वशरमा की मेहनत को देखते हुए इस बार उन्हें कुछ बेहतर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुडुचेरी में भी बीजेपी
दक्षिण भारत में इंट्री की कोशिशों में लगी बीजेपी के लिए पुंडेचेरी में रास्ता खुल गया है। वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चुनाव से ठीक पहले एनडीए में शामिल हुए वहां के कई कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी ज्वाइंन की थी। बीजेपी ने यहां 15 सीटें जीती हैं। जबकि 10 सीटों पर अन्य की जीत हासिल की है। कांग्रेस यहां भी 8 सीटें ही जीत पाई है। पिछली बार इस केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी।