#ArmySetUpHospital: देश के कई इलाकों में सिविल अस्पातलों को मदद देने के बाद अब बिहार में सेना ने 500 बेड के बिहटा के ESIC हॉस्पिटल की कमान अब खुद संभाल ली है। कल ही सेना ने पूर्वोत्तर आर्मी बेस से दो फील्ड हॉस्पिटल को पटना शिफ्ट किया था। सेना का मेडिकल स्टॉफ भी यहां पहुंच गया है। वायु सेना के विमान से मेडिकल टीम पटना पहुंच गई है। अन्य स्टॉफ भी आ रहा है। इस टीम में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ मेडिकल टीम भी है अब अगले दो से तीन दिनों में बिहटा के ESIC अस्पताल को 500 बेड का कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया जाएगा। इसमें 100 बेड की आईसीयू बेड की व्यवस्था भी रहेगी।
इससे पहले ये 100 बेड का अस्पताल था, लेकिन जिस तरह से कोरोना के मरीज बिहार में बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र से मदद मांगी थी। लिहाजा सेना ने बिहार में मोर्चा संभाल लिया है। सेना के इस अस्पताल की कमान संभालने के बाद इस ESIC अस्पताल में नए बेड पर काम तेजी से शुरू हो गया है। इस अस्पताल कोविड से जुड़ी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी साथ ही यहां आईसीयू, वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग उपकरण भी होगे। इस अस्प्ताल के लिए सेना एम्बुलेंस के साथ काफी उपकरण भी लेकर आई है। सेना के अधिकारियों ने ESIC अस्पताल के प्रबंधन के साथ बैठक कर इलाज की सुविधाओं और बारीकियों पर विशेष चर्चा की है। इससे पहले पटना के NMCH को लगभग 400 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया दिया गया है। पटना में सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को जगह न मिल पाने के कारण कई मरीज दम तोड़ चुके थे और जनता बहुत परेशान थी। ऐसे में बिहटा में 500 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल हो जाने से कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।