#CoronaHospital: केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुआ कोरोना अस्पताल?

#CoronaUpdates: दिल्ली में एक ओर कोरोना अस्पताल खुल गया है। दिल्ली में बंद पड़े इंदिरा गांधी अस्पताल को केंद्र सरकार के हस्तक्षेप बाद शुरू किया गया है। आज से इस अस्पताल में 250 बेड की सुविधा शुरू हो गई है। ये अस्पताल लंबे समय से बंद पड़ा था और दिल्ली सरकार ने इसे खोलने के लिए कोई प्रयास नहीं किए थे। बाद में बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाया था।

दरअसल दिल्ली के द्वारका इलाके में ये नया अस्पताल बना हुआ पड़ा है। लेकिन इतनी महामारी के बाद भी दिल्ली सरकार ने इस अस्पताल को शुरू करने की कोशिश नहीं की थी। इसके बाद दिल्ली बीजेपी ने इस मामले को उठाया था। इस अस्पताल में 900 बेड तक की सुविधा शुरू की जा सकती है। शुरू में इस अस्पताल में 250 बेड की सुविधा शुरू हो गई है। उसके बाद धीरे धीरे इसे 900 बेड तक बढ़ाया जाएगा। इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसमें आज से इस अस्पताल के शुरू होने की जानकारी दी गई है।

इस अस्पताल के शुरू होने पर दिल्ली बीजेपी एक अध्यक्ष आर्दश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, “अरविंद केजरीवाल की नाकामी के कारण बंद पड़े इंदिरा गांधी अस्पताल की अब केंद्र के हस्तक्षेप के बाद शुरूआत होने जा रही है। इसको 285 बेड के साथ शुरू किया जाएगा। आने वाले दिनों में इसकी संख्या को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं”। दिल्ली में इस अस्पताल के शुरू होने के बाद दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *