#TautaeUpdates: भारतीय ऑयलफिल्ड को पहुंचा नुकसान, चार बार्ज बहे

#CycloneTauktae :ताउते तूफान आगे बढ़ गया है, लेकिन उसकी वजह से भारतीय ऑयल फिल्ड को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इस तूफान की वजह से चार ऑयल फिल्ड्स के बार्ज यानि वो बोट्स जिनपर ऑयल फिल्ड के कर्मचारी रहते हैं, वो समुद्र में बह गए हैं। इनमें से एक बार्जP305 मुंबई के पास समुद्र में डूब गया था।

इसके अलावा गुजरात में भी दो बार्ज बह गए हैं। पिपाह पोर्ट के पास ये बार्ज बह गए हैं। इसपर काम कर रहे लोगों को बचाने के लिए नौ सेना का आईएएनएस तलवार वहां पहुंचने वाला है। मुंबई में अभी भी तूफान को चला गया है। लेकिन अभी भी मुंबई में बारिश और तेज हवाएं चल रही है। मौसम अभी भी खराब है। हैलिकॉप्टर अभी भी नहीं उड़ पा रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होगी।

महाराष्ट्र में छह लोगों की मौत

तूफान के कारण महाराष्ट्र में स्थिति काफी खराब हो गई थी। यहां मंबुई, ठाणे, रायगढ़ और दुर्ग में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से जनजीवन काफी अस्व्यस्त हो गया। तूफान की श्रेणी में आ चुके टाऊते के कारण सैकड़ों घर गिर गए हैं। बहुत सारी जगह पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे गिरने की ख़बरें हैं।  इससे संचार सेवाएं व बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दौरान दो नावों के डूब जाने की खबर भी है। वहीं, दोनों नौकाओं पर सात लोग थे। इनमें से तीन को बचाया गया है। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन नाविक लापता हैं। नवी मुंबई एवं उल्हासनगर में भी दो लोग मारे गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *