#IndiaCovidCases: केंद्र सरकार के मुताबिक देश में कोरोना की स्थिति अब बेहतर हो रही है। दैनिक मामलों के साथ ही संक्रमण दर और सक्रिय मामलों में धीरे धीरे कमी आ रही है। 10 मई को संक्रमण दर 24.83 प्रतिशत थी जोकि 22 मई को 12.45 प्रतिशत पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक लाख से अधिक सक्रिय मामले अब सिर्फ 8 राज्यों में रह गए हैं। लेकिन 6 राज्य ऐसे हैं, जहां सबसे ज्य़ादा मौतें हो रही हैं। ये राज्य हैं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, पंजाब और दिल्ली हैं।
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि हालांकि मामलों की संख्या में कमी हो रही है, लेकिन संक्रमण की दर 382 जिलों में अब भी 10 परसेंट से ऊपर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आठ राज्यों में एक्टिव केस एक लाख से ज्यादा है जबकि 18 राज्यों में संक्रमण दर 15 परसेंट से ज्य़ादा है। पॉल ने कहा कि अगर बच्चों में कोरोना होता है तो उनमें कोरोना ठीक होने की संभावना ज्य़ादा है। लेकिन वायरस फैला सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में घटे केस
कोरोना वायरस के खिलाफ मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का मिशन मोड अब रंग ला रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस एक लाख से कम हो हैं जबकि रिकवरी रेट भी 93.20 प्रतिशत तक पहुंच गया है। प्रदेश में एक से 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू के साथ ही ट्रैक, ट्रेस व ट्रीट फॉर्मूला काफी कारगर साबित हो गया है।
राज्य में बीते 24 घंटे में चार लाख से ज्य़ादा कोरोना टेस्टिंग की गई है। जिसमें से 6046 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि इस दौरान 226 लोगों की मौत भी हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में 4,64,19,134 सैंपल टेस्ट हुए हैं। बीते 24 घंटे में 6,046 नए मामले सामने आए हैं और 17,540 लोग डिस्चार्ज हुए। 24 अप्रैल से अगर तुलना करें तो रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में 84.20 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है।