#Mumbai: मुंबई के लंग्स कहे जाने वाले आरे कॉलोनी के सीईओ नाथु राठौर को रिश्वत केस में मुंबई एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके घर से 3.46 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने राठौड को आरे में रहने वाले एक व्यक्ति से 50 हज़ार रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दरअसल आरे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को अपने घर में कुछ मरम्मत का काम कराना था। इसके लिए उन्होंने आरे कॉलोनी प्रशासन में उसने अप्लाई किया था। लेकिन उससे वहां रिश्वत मांगी जाने लगी। इससे परेशान उस व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्रांच के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। समय तय हो जाने के बाद जब वह व्यक्ति रिश्वत दे चुका था तो उस वक्त एसीबी ने छापा मारकर सीईओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में राठौर के घर की तलाशी लेने पर वहां तीन करोड़ रुपये से ज्य़ादा का कैश बरामद हुआ है।
2021-05-26