#IndiaArmy: साइक्लोन यास से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ के साथ साथ इंडियन आर्मी भी अपने ऑपरेशन चला रही है। आर्मी ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर इलाके में 32 लोगों को एक ऑपरेशन में बचाया है। उधर समुद्र का पानी किनारे वाले इलाकों में घुस गया है। जगह जगह पेड़ गिर गए हैं और सड़कें तालाब बन गई है। लगातार चल रही तेज़ हवाओं और भारी बारिश के कारण बचाव कार्यों पर भी असर पड़ा है।
अमरेंद्र सेंगर आईजी एनडीआरएफ ने बताया कि फिलहाल कोई चिंताजनक बात अभी तक नहीं है। हमारी कोशिश थी कि ऑक्सीजन प्लांट का बचाव करना था। हमने वहां अपनी टीमें तैनात की हुई हैं। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान हैं अभी नेचर के साथ कोई खिलवाड़ ना करें। हमारे लिए कोरोना और तुफान आ रहा है। हमारे लिए परिस्थियां कठिन है। हम तैयारियां कर सकते थे हमने सारे की थी। ये एक ज्वाइंट एफर्ट है। हमें सबको मिलकर इसका मुकाबला करना है। लेकिन आप चांस ना लें। अपनी पूरी सावधानी बरतें।
पश्चिम बंगाल में कुछ इलाके नहीं हुए खाली
दिघा और मिदनापुर इलाके पूरी तरह से खाली नहीं हो पाए थे। इस वजह से यहां पर कुछ परेशानियां आ सकती है। यहां एसओएस के बाद इंडियन आर्मी की टीम ने करीब 32 लोगों को तुफान प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
इसपर एनडीआरएफ के आईजी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमने जनता और राज्य सरकार से वहां से निकालने के लिए कहा था। लेकिन कुछ जगहों पर लोग बाहर नहीं निकले। कई बार अज्ञानता के कारण भी ऐसा होता है। अभी भी हम कुछ स्थानों पर लोगों को निकाल रहे हैं।