#CoronaUpdates: वाइस चांसलर यीशू के नाम पर भगा रहा है कोरोना?

#converting of Hindus: इलाहबाद से एक बड़ा ही मज़ेदार विडियो आया है, जहां एक पादरी यीशू दरबार में कोरोना को डांटकर भगा रहा है। भगवा कपड़े पहने हुए ये पादरी कहता है कि यीशू के नाम पर मैं कोरोना को डांटता हूं कि भाग जाओ, हमारे लोगों पर से भाग जाओ। सोशल मीडिया पर अंधविश्वास फैलाने वाला ये विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

विडियो के मुताबिक ये पादरी कोई आम पादरी नहीं है, बल्कि ये प्रयागराज की एक यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर है। सैम हिगगिंगबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर के वाइस चांसलर बिशप प्रो. डॉ. राजेंद्र बी लाल जोकि हर रविवार इसी तरह लोगों को धर्म के नाम पर ठगता है। हर रविवार एक यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर पादरी बन ऐसे ही लोगों को ठीक करने का एक कार्यक्रम करता है। जिसमें वो तरह तरह की बीमारियों और दुष्ट आत्मओं को भगाने की बातें गरीब लोगों को बोलता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में वाइस चांसलर डॉ राजेंद्र कहते हैं कि यीशू के नाम से हम इस तूफान को इस महामारी को डांटते हैं की थम जा और हमारे लोगों पर अब कोई आक्रमण ना कर। हम तेरे अधिकार को समाप्त करते हैं। जहां से तू आया है, तुझे हम वहीं अथाहकुंड में भेज देते हैं यीशू ने नाम से।

इस विडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद आरएसएस के दिल्ली प्रांत के सदस्य राजीव तुली ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये तो अंधविश्वास की श्रेणी में नहीं आएगा ये तो हार्ड क्लास फार्रवर्ड लुकिंग पश्चिम का प्रभाव है।

इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जॉनरोज़ एस्टिन जयलाल भी अपने पद का इस्तेमाल करते हुए लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रभावित करते हुए पाए गए थे। उनके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी शिकायत की गई है। लीगल राइट प्रोटेक्शन फोरम ने गृह मंत्री को एक चिट्ठी लिखकर आईएमए अध्यक्ष डॉ. जॉनरोज कोरोना महामारी के दौरान लोगों का धर्मांतरण करने की शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *