#HelpingHand: स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा है कि जिन लोगों ने कोरोना के लिए कुंभ को बदनाम करने की कोशिश की है, वो अज्ञान हैं। उन्हें वहां आकर देखना चाहिए था कि कोरोना संकट के समय देश के तपस्वियों ने कितने अनुष्ठान और प्राथनाएं की ताकि कोरोना संकट से देश को मुक्ति मिले।
इससे पहले कांग्रेस और कई विपक्षी दल कुंभ को कोरोना फैलने की वजह बताने में लगा हुआ था।
स्वामी ज्ञानानंद जी ने फरीदाबाद के ग्रीनफिल्ड वेलफेयर सोसाइटी को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और अन्य कोरोना सामग्री देते वक्त कहा कि जिन्हें ये ज्ञान ही नहीं कि कुंभ हमारे लिए सांस्कृति का गौरव है, ना तो आंकड़े ये सिद्ध कर रहे थे और ही कोई अन्य तथ्य इस ओर इशारा करते हैं। ये कुछ लोगों ने अज्ञानता और विवेकहीनता के कारण कहा है। भगवान उनको सद्बुद्धि दे।
स्वामी ज्ञानानंद धार्मिक संस्था जीओ गीता द्वार ग्रीन फील्डस रेसिडेंट सोसाइटी को कोरोना से लड़ने के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, दवाइयां, सेनेटाइजर और अन्य बहुत सारी सामग्री दान दिए जाने के अवसर पर आए हुए थे। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान भारतीय जनमानस ने एक दूसरे की बहुत सहायता की है। इसी वजह से ही इस मुसीबत की घड़ी में भी हमारा समाज ठीक प्रकार से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वहां अमेरिका में इतना स्वास्थ्य इंफ्रा होने का बावजूद भी स्थितियां लंबे समय तक बेकाबू रही। लेकिन भारत ने 20-25 दिनों में ही इसको काबू कर लिया है।
ग्रीन फिल्ड सोसाइटी की ओर से यहां के अध्यक्ष विरेंद्र भड़ाना ने बताया कि कॉलोनी में जिन परिवारों में कोरोना है, वहां रोज़ाना खाना पहुंचाया जा रहा है, साथ ही अब ये सामग्री भी कोरोना संक्रमित परिवारों को दी जाएगी। उन्होंने कॉलोनी के परिवारों के लिए संस्था से और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मांगे ताकि इस इलाके में बाकी सोसाइटियों में भी सेवा दे सकें। धार्मिक संस्था जियो गीता ने इसके लिए हामी भी भर दी है।