हरेन्द्रनेगी रूद्रप्रयाग
पुलिस की तत्परता से युवक को मिले उसके 16 लाख वापस
आॅनलाइन मामले में युवक के खाते से गायब हुई धनराशि
ऊखीमठ गांव का हुड्डू निवासी युवक सेना में है जवान
रुद्रप्रयाग। सेना में जवान एक युवक से ऑनलाइन 16 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को उसकी धनराशि वापस दिलाई। वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूक होने की अपील की है।
बता दें कि हुड्डू गांव के सेना में जवान सुरेंद्र सिंह के मोबाइल पर संदेश आया कि उनका हवाई जहाज का टिकट रद्द हो गया है। युवक सेना में भर्ती है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। कोरोना संक्रमण के चलते उसने ड्îूटी पर जाने के लिए एयर इंडियो फ्लाइट से कुछ दिन पहले टिकट बुक कराई थी। टिकट रद्द होने की सूचना पर युवक ने टिकट की धनराशि वापस लेने के लिए अपने मोबाइल से फोन लगाया। इस दौरान युवक ने इंटरनेट के जरिए कस्टमर केयर का नंबर मिलाया, जिस पर कॉल करते हुए उसे पूरी बात बताई गई। कस्टर केयर ने जो कहा, युवक ने वह सब किया। इसके कुछ देर बाद कॉल कट हो गई और खाते से 16 लाख रुपये की धनराशि पलभर में फुर्र हो गई। इसके बाद युवक सीधे पुलिस थाना ऊखीमठ पहुंचा और थानाध्यक्ष मुकेश थलेड़ी को घटनाक्रम की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने प्रकरण को साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राजीव चैहान से साझा किया। इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ जरूरी कार्रवाई करते हुए 16 लाख की धनराशि के बारे में पता करते हुए युवक के खाते में वापस ट्रांसफर कराए।
2021-05-28