#NoToOrphane: बच्चों को अनाथालय में पलने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड से इन बच्चों की मदद के लिए कहा है। जिन बच्चों ने अपने माता पिता को कोरोना से खो दिया है या फिर जिनके घर में कमानेवाला कोरोना के काल में समा गया है। उनको अब प्रधानमंत्री ने पीएमकेयर फंड से मदद की घोषणा की है।
ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में एकमुश्त 10 लाख की मदद मिलेगी। इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ऐसे बच्चों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश बच्चों की मदद व संरक्षण के लिए सब कुछ करेगा ताकि उनका बेहतर विकास हो। ख़ास बात ये है कि ऐसे बच्चों का डेटा बाल आयोग इक्ट्ठा कर रहा है। ऐसे में इन बच्चों को सीधे प्रधानमंत्री केयर फंड से मदद मिलेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में बच्चों को लेकर इतने बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। बच्चों को लेकर सरकार मानना बिलकुल साफ है कि बच्चों को अनाथालय में नहीं परिवार में पलना चाहिए। लिहाजा सरकार ऐसे बच्चों के लिए सारे इंतज़ाम खुद कर रही है। ताकि इन बच्चों को किसी दूसरे के सहारे ना जीना पड़े। उधर दूसरी ओर बीजेपी की राज्य सरकारें भी अब इस योजना को लागू कर रही हैं। सभी राज्य सरकारों ने इस तरह के कदम उठाएं हैं।