#BJP: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चीन की वैक्सीन (China Vaccine) को भारत में बढ़ावा देने के लिए स्वेदशी वैक्सीन कंपनियों (Domestic Vaccine Companies) को ना सिर्फ बंद कराया बल्कि जिन निजी कंपनियों ने सस्ती वैक्सीन इजाद की, उनको भी बंद कराने के लिए चीन की कंपनियों को बढ़ावा दिया।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया है कि वो बताएं कि 2008 में मनमोहन सिंह की सरकार ने वैक्सीन का निर्माण करने वाली चेन्नई, कूनूर और कसौली की सरकारी कंपनी को क्यों बंद कराया था? इसके साथ ही 2013 में इसी सरकार ने इंसेफ्लाइटिस और रोटा वायरस की स्वदेशी वैक्सीन के बजाय चीनी वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ावा क्यों दिया?
दरअसल इससे पहले भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर चीन के साथ गहरी दोस्ती के आरोप लगते रहे हैं। यूपीए के दस सालों के राज में देश में चीन के माल का आयात काफी बढ़ गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से लेकर फार्मा इंडस्ट्रीज का सारा माल चीन से ही आने लगा था। साथ ही साथ छोटे कुटीर उद्योगों में भी चीन के उत्पाद ही देश में आ रहे थे। दिवाली पर भी सजने वाली लड़ियों से लेकर देवी देवताओं की तस्वीरें भी इसी दौरान देश में आने लगी। साथ ही बाकी देशों के उत्पाद धीरे धीरे बाज़ार से बाहर भी हो गए। ख़ास बात ये ही कि जिस चीन की कंपनियों को पूरी दुनिया कई देशों ने जासूसी के इल्ज़ाम में अपने देश में ब्लैकलिस्ट कर दिया था। वो कंपनियां भारत में उन दिनों खुलकर काम कर रही थीं। इसमें सबसे बड़ी कंपनी हुवाई थी। जिसको अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने अपने यहां काम करने से रोक दिया था। जबकि ये कंपनी भारत में 5जी नेटवर्क बिछाने की कोशिश में थी।