अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के भूमि पूजन में बीजेपी के राम मंदिर के सबसे बड़े चेहरे इस समारोह में नहीं दिखेंगे। कोरोना के कारण इस समारोह में लोगों की संख्या को काफी सीमित किया गया है। इसी कारण से समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती जैसे लोग भी शामिल नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे उनसे हमने व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगी है। उन्होने कहा कि जो लोग उम्र का एक पड़ाव पार कर गए हैं। उन्हें कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने के बारे में सूचना व्यक्तिगत तौर पर दे दी गई है।
चंपत राय ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना की गाइडलाइंस का ख़ास ख्याल रखा गया है। इसके लिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी का ध्यान रखा गया है। इसी वजह से लोगों को भी बहुत ही सीमित संख्या में बुलाया गया है। उन्होंने कहा संख्या को सीमित करने से कुछ लोगों को कष्ट होगा। लेकिन हमने सभी के स्वास्थ्य और आयु को देखते हुए निमंत्रण भेजा है। 90 साल से ऊपर का व्यक्ति आएगा कैसे ये एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी कैसे आएंगे। इस बारे में उन्होने कहा कि हमने सब लोगों की इच्छा, उनकी आयु आदि का ध्यान रखते हुए एक लिस्ट बनाई है। हम चर्तुमास के बारे में भी विचार किया है। अगर किसी को इस महीने के कारण नहीं आना तो उसका भी सम्मान किया गया है। आयु, साधन और चतुर्मास का ध्यान रखते हुए हमने इस समारोह की लिस्ट बनाई है। हालांकि कई 70 साल पार कर चुके लोग इस समारोह की लिस्ट में शामिल हैं।
2020-08-03