#Odisha: कोबरा प्रजाति के जहरीले सांपों के लिए जाना जाने वाला उड़ीसा का मयुरभंज जिले में एक ऐसा वाक्या हुआ कि लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। दरअसल मयुरभंज जिले में घर में सोए हुए एक परिवार को अचानक एहसास हुआ कि कोई सांप उनके घर में घुस आया है।
सांप की फुफकार से परिवार को लग गया था कि ये कोई कोबरा है, क्योंकि कोबरा ही इतनी जोर से फुफकारता है। जैसे ही परिवार को लगा कि तो तुरंत परिवार का मुखिया बच्चों को लेकर बाहर भागा, लेकिन घर की महिला ने हिम्मतत दिखाते हुए उसे एक कोने में कर दिया और फिर फॉरेस्ट वालों को बुला दिया। जैसे फॉरेस्ट अधिकारी सांप को पकड़ने पहुंचा तो वो महिला भी उस अधिकारी की मदद करने के लिए पहुंच गई। दोनों ने मिलकर फिर इस 8 फुट से ज्य़ादा लंबे किंग कोबरा को पकड़ लिया।
इसके बाद इस सांप को पास के जंगल में छोड़ दिया गया। इस महिला का नाम सुषमिता है जोकि मयूरभंज जिले के इस हिस्से में रहती हैं। कोबरा को पकड़ने की कोशिशों को देखकर लोगों ने इसकी हिम्मद की दाद दी है। सोशल मीडिया में इस महिला की तारीफ की जा रही है। कोई इस डेयरिंग लेडी कह रहा है तो कोई इसकी बहादुरी को सलाम कर रहा है।