#CongressCulture: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के लिए कांग्रेस नेताओं ने बधाई के लिए सुबह होने का इंतजार भी नहीं किया। नंबर बनाने के लिए ठीक 12 बजे से ही राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाइयों को सिलसिला शुरू हो गया। सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने सबसे पहले ठीक 12 बजे राहुल गांधी के जन्मदिन की बधाई का मैसेज किया। उसके बाद तो रात 12 से ही बधाई संदेशों का तांता लग गया।
इंडियन यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास बी सी ने राहुल केयर किट की फोटोग्राफ्स शेयर करते हुए लिखा कि कल कर्नाटक में सभी जिलों में राहुल केयर किट का वितरण होगा। इसके तुरंत बाद ही रागिनी नायक ने भी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को बधाई देते हुए अपनी और राहुल गांधी की एक फोटोग्राफर शेयर की। इसके बाद राहुल गांधी को लेकर ट्विटर पर एक हैशटैग चलना शुरू हुआ। जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने अपने अपने ट्विट्स के साथ ये हैशटैग डालना शुरू कर दिया।
इससे पहले दिल्ली में गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर दिल्ली खासकर सेंट्रल दिल्ली को बधाई के पोस्टरों से पाट दिया जाता था। जबकि इस तरह के कार्यक्रम में शायद ही गांधी परिवार को कोई सदस्य सार्वजनिक तौर पर कोई समारोह मनाता हो। लेकिन गांधी परिवार को लेकर जन्मदिन वाले दिन कांग्रेस में लोग अपनी आस्था को दिखाने के लिए सालों से इस प्रेक्टिस को अपनाते आएं हैं। हालांकि कांग्रेस के काफी लोग बीजेपी या हिंदुत्व समर्थकों को भक्त की संज्ञा देकर अक्सर चुप कराने की कोशिश करते हुए दिखते हैं।