#CoronaUpdates: देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट अब बढ़ने लगा है, 11 राज्यों में डेल्टा प्लस के मामले सामने आएं हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus variant) को फैलने से रोकने के उपायों को बढ़ाने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए।
अभी तक देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक इस वैरिएंट से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने इसे वैरिएंट आफ कंसर्न घोषित भी कर दिया है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक अभी इसके ज्यादा संक्रामक होने के सुबूत अभी तक नहीं मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले 11 राज्यों में मिले हैं।
इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 48 मामले थे। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित दो मौतें हुई हैं। इनमें से किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई थी। दूसरी ओर महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सरकारी अस्पताल में इस वैरिएंट से संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।