#ChardhamYatraUpdate: उत्तराखंड सरकार ने हाई कोर्ट के आर्डर के मुताबिक चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। कल उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यात्रा पर रोक लगाने के लिए कहा था। इसके बाद कल देर शाम राज्य सरकार ने यात्रा के लिए SOP जारी कर दिए थे और कहा था कि उन्हें कोर्ट का आर्डर नहीं मिला है। लेकिन इसके बाद आज थोड़ी देर पहले ही सरकार ने यात्रा रद्द करने की घोषणा कर दी है।
राज्य और हाईकोर्ट में टकराव की स्थिति पैदा हुई?
#Uttrakhand:चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट से रोक के बावजूद शासन ने एसओपी में किया यात्रा का जिक्र
हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार ने आदेश जारी किया, तीन जिलों में चारधाम यात्रा जारी रहेगी।
न्यायालय ने पूछा था कि राज्य सरकार से विना तैयारी के यात्रा कैसी , लोगों का हमारे लिए जीवन महत्वपूर्ण
नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के पैरवी करने वाले अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या कुंभ में कोविड़ का उल्लघंन और घोटाला नहीं हुआ। अगर आपने चारधाम यात्रा 1 जुलाई से खोलनी हैं तो उसके लिए स्वास्थ्य इंतजाम क्या है।
ये भी पढ़ें..
इस पर पैरवी करने वाले अधिकारीयों ने न्यायालय में कहा कि यात्रियों को 72 घण्टे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। उसके बाद ही कर पाएंगे यात्रा। इस पर न्यायालय सहमत नहीं हुआ और पूर्ण इंतजाम करने के बाद ही यात्रा की अनुमति की बात कहीं थी। साथ ही मामले के लिए 7 जुलाई की तारीख दी थी। कोर्ट ने सरकार को फिर से पूर्ण तैयारी के साथ कोर्ट में पेश होने को कहा। न्यायालय का जबाब देते हुए राज्य सरकार ने कोविड़ गाइड लाइन की एसओपी जारी करते हुए 1 जुलाई से तीन जिलों में रूद्रप्रयाग चमोली उत्तरकारी में जनपद के लोगों को यात्रा प्रारम्भ करने का आदेश जिलों को जारी कर दिया हैं जिसमें सरकार के संसदीय कार्यमंत्री ने यह भी हवाला दिया कि न्यायालय की प्रति अभी उन्हे प्राप्त नहीं हुई है। और हम लोग 1 जुलाई से यात्रा शुरू करने जा रहे है।