#Khori: बारिश ने रोकी तोड़ फोड़

#Faridabad: खोरी क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई बारिश की वजह से स्थगित हो गई। सुबह से ही भारी पुलिस बल यहां लगाया गया था। तोड़फोड़ की कार्रवाई आज शुरू कर दी गई थी, लेकिन बारिश की वजह से खोरी गांव में तोड़फोड़ को स्थगित कर दिया गया है। शायद इंद्र देवता को भी तोड़फोड़ रास नहीं आई और एक बार फिर खोरी वासी के घर बच गए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोरी में तोड़ फोड़ के लेकर फरीदाबाद प्रशासन ने इस अवैध कालोनी के बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए। ताकि ये कॉलोनी खाली हो जाएं। खोरी गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। किसी को खोरी में प्रवेश की अनुमाती भी नहीं दी गई थी। अनेकों जेसीबी की मदद से खोरी में झुग्गी झोपड़ी तोड़ी जा रही थी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां पुलिस बल मुस्तैद था जो खोरी से वापस चला गया। और आज खोरी में तोड़फोड़ की कार्यवाई स्थगित कर दी गई। नगर निगम कमिश्नर गरिमा मित्तल ने खोरी वासियों के पुर्नवास का एक प्लान सांझा किया है। जिसमें कुछ जरूरी कागजात होने के बाद की खोरी वासी पुर्नवास योजना का लाभ ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *