#Faridabad: फरीदाबाद के मंझावली इलाके में उस वक्त एक हादसा होते होते बचा जब एक युवक बहती नदी में कैंटर लेकर गुजर रहा था और अचानक नदी में पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ गया। इससे युवक का कैंटर पानी में फंस गया अचानक बढ़े जलस्तर को देखते हुए युवक के हाथ पांव फूल गए। वो ना तो टैंकर से बाहर निकल पा रह था। लिहाजा बाद में युवक ने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई की।
दरअसल मंझावली पुल से फरीदाबाद से नोएडा की ओर जा रहे एक कैंटर को अचानक बीच में पानी पानी नजर आने लगा। पानी की वजह से उसका कैंटर बंद हो गया। फिर पानी बढ़ने लगा। इससे परेशान प्रताप गांव बिसरख निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। इतने में वहां स्थानीय लोग जुट गए थे। शेखपुर गांव मोजाबाद की सहायता से यमुना में फसे कैंटर चालक को बचाया गया । तिगांव पुलिस ने दया भाटी को इस साहसिक कार्य में पुलिस की सहायता करने के लिए ₹1100 के इनाम से पुरस्कृत भी किया ।