पहले राम को नेपाली बताने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली अब नेपाल में राम मंदिर बनवाना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ठोरी और माडी के स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बुलाकर उन्हें भव्य राममंदिर बनाने की तैयारी शुरू करने के लिए कह दिया है और आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने ठोरी के पास स्थित माडी नगरपालिका का नाम बदलकर अयोध्यापुरी रखने का आदेश भी दिया है। यही नहीं वहां के आसपास के स्थानों का अधिग्रहण कर अयोध्या के रूप में विकसित करने की योजना ओली बना रहे हैं। उनका प्लान राम के जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण और राम-सीता और लक्ष्मण की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने का है।
राष्ट्रीय समाचार समिति के अनुसार प्रधानमंत्री ओली ने इस दशहरे में नवमी के अवसर पर भूमि पूजन करने का निर्णय लिया है। इसके बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री ओली ने कहा है कि अयोध्यापुरी के साथ ही रामायण से जुड़े आसपास के क्षेत्रों को भी विकसित करने का काम किया जाएगा।
इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने कहा था कि श्री राम का जन्म नेपाल के ठोरी के पास हुआ था। इसपर काफी विरोध भी हुआ था। खुद नेपाल के लोगों ने ही उनके इस दावे को गलत बताया था। नेपाल में आम जनता ने भी ओली के बयान को अटपटा बताया था। खुद ओली की पार्टी के नेता भी उनके बयान का विरोध करते नजर आये थे।