कई राजमार्ग से लेकर लिंक मोटर मार्ग बंद।
मौसम विभाग द्धारा उत्तराखण्ड़ के कई जिलों में रेड़ अर्लड जारी किया गया था और लोगों को सर्तक रहने की चेतावनी भी दी गयी थी कल देर रात से जनपद में कडकडाती बिजली और मूसलाधार बारिश से जहां ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ नरकोटा तथा गौरीकुण्ड रूद्रप्रयाग राजमार्ग रामपुर सीतापुर में बद हैं वहीं लिंक मोटर मार्ग चिरबटिया के पास बंद चल रहा हैं वहीं अगर राजमार्ग 56 ऋृषिकेश की बद्रीनाथ की करें तो सिरोहबगड में लगातार पहाड़ी से मलवा आने के कारण मार्ग अबरूद्ध चल रहा हैं एनएचद्धारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन बारिश के चलते तथा पहाड़ी से मलवा आने के कारण मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। आवश्यक सेवायें भी ठप्प पड़ी हुई है।
2021-07-19