देर रात से हाईवे बार बार हो रहा है बन्द, जनता की बढ़ रही हैं मुश्किलें
रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश जारी है। बारिश से जहां आम जन जीवन प्रभावित हो गया है, वहीं अब भूस्खलन का दौर भी शुरू हो गया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सिरोबगड़ में सुबह से बन्द है। यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं।
पहाड़ो में आफत की बारिश जारी है। देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का दौर शुरू हो गया है। बद्रीनाथ हाईवे कल देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सिरोबगड़ में बार बार बन्द हो रहा है। यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यहां पर हाईवे को साफ करने के लिए दो दो मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन बार बार पहाड़ी टूटने से आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है।
आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस प्रकार पहाड़ी से मलबे और बोल्डरों की बरसात हो रही है। यह सिलसिला कल रात से जारी है। हाईवे किनारे कई टूरिस्ट और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं।
2021-07-19