अमेरिका में अब तक सबसे ज्य़ादा कोरोना केस हो गए हैं। दुनिया के सबसे विकसित देशों में गिना जाने वाला अमेरिका इस बीमारी से उबर नहीं पा रहा है। वहां अब तक 50 लाख से ज्य़ादा संक्रमित हो गए हैं। दस लाख मरीज तो पिछले दो हफ्तों में ही आए हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 30 लाख केस हैं। जॉन हॉपकिंस युनिवसिर्टी के मुताबिक इन दोनों देशों में संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। तीसरे नंबर पर भारत है। जहां रोज़ाना 50 हज़ार से केस आ रहे हैं।
कोरोना मामले के आंकड़े एकत्र करने और उनकी रिपोर्ट बनाने वाली जॉन हॉपकिंस युनिवसिर्टी के मुताबिक अमेरिका में 28 अप्रेल को 10 लाख केस हुए थे। जबकि पिछले तीन महीनों में ही यहां कुल केस बढ़कर 50 लाख को पार कर चुके हैं। जबकि अभी तक 1.61 लाख लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। इसी तरह ब्राजील में भी करीब एक लाख लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। हालांकि यूरोपीय देशों में अब इस बीमारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है।
दूसरी ओर एशियाई देशों में भारत में ये बीमारी तेज़ी से बढ़ रही है। यहां पिछले करीब 15 दिनों से 50 हज़ार केस रोज़ आ रहे हैं। हालांकि कुल मरने वालों की संख्या काफी सीमित है। यहां डेथ रेट 2.01 प्रतिशत ही रह गया है। भारत में रिकवरी रेट भी 68 प्रतिशत से ऊपर हो गया है। हालांकि भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख से ज्य़ादा हो गई है। अब ये महामारी छोटे शहरों में तेज़ी से फैल रही है।
2020-08-10