Delhi Police : केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों को 9 अगस्त तक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति दिल्ली पुलिस ने दे दी है। उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच प्रदर्शन को लेकर सहमति बनी है। दिल्ली पुलिस की ओर से अनुमति के तौर पर 200 प्रदर्शनकारी 9 अगस्त तक रोजाना जंतर-मंतर पर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन कर पाएंगे। प्रदर्शन की अनुमति के बाद नई दिल्ली इलाके में भारी बैरिकेडिंग हो गई है। लिहाजा नई दिल्ली इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या रह सकती है।
उधर कृषि सुधार कानूनों के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति प्रदर्शनकारियों को मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतज़ाम करना शुरू कर दिए हैं। बुधवार देर शाम को पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर कहा गया है कि जो पुलिस कर्मी ऑफ ड्यूटी पर हैं, उन्हें भी जंतर मंतर पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे वर्दी में तैनात होना होगा । इसके अलावा जो पुलिस कर्मी दिल्ली में अपने घर में हैं और एक घंटे में जंतर मंतर पहुंच सकते हैं। उन्हें किसी भी जंतर मंतर बुलाया जा सकता है। आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस कर्मी सभी यूनिट के दंगा रोधी गतिविधियों को रोकने तैयार रहेंगे । इसके लिए आंसू गैस के गोले, लाठी और अन्य दंगा रोधी उपकरणों के साथ वो ड्यूटी पर तैनात होंगे ।
दिल्ली पुलिस की निगरानी में बस के जरिये प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर से रोजाना बसों के जरिये दिल्ली आएंगे। इसके अलावा, एक एसयूवी में 6 किसान नेता अलग अलग भी पहुंच सकेंगे। समय समाप्त होने के बाद सभी प्रदर्शनकारियों को दिल्ली की सीमा पर भेज दिया जाएगा।
वहीं, प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो को 7 मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त निगरानी को कहा है। दिल्ली पुलिस ने इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें बंद करने का इंतज़ाम भी कर लिया है।
बृहस्पतिवार से संसद घेराव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। नई दिल्ली जिले में तकरीबन प्रत्येक मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस व पैरामिलिट्री तैनात है।
पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने बुधवार देर शाम पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर कहा कि जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं, उन्हें भी गुरुवार सुबह आठ बजे वर्दी में जंतर-मंतर पर पहुंचना होगा।