MaryKom : मैरीकॉम ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। राउंड ऑफ 32 का मुकाबला 4:1 से जीतने के बाद अब वो अगले राउंड में खेलेंगी। इस मैच में उन्होंने काफी डिफेंसिव खेल दिखाया था। शानदार शुरुआत के बाद अब उनसे मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Manika Batra : टेबल टेनिस में भी भारत की मनिका बतरा ने बेहतर खेल जारी रखा है। मनिका दूसरे राउंड में जीत हासिल की और तीसरे राउंड में पहुंच गईं हैं। मनिका ने मैच में शानदार खेल दिखाया और 2-0 से पिछड़ने के बाद मैच में शानदार वापसी की और मैच 4-3 से अपने नाम किया। मनिका ने यूक्रेन की खिलाड़ी को 4-11,4-11,11-7,12-10,8-11,11-5,11-7 से मात दी। दरअसल पिछड़ने के बाद अपनी रणनीति में बदलाव किया, मनिका बत्रा ने मैच में लंबी रैली खेलनी शुरू कर दी। लॉन्ग रैली खेलने की ट्रिक काम कर गईं। वह लॉन्ग रैली में शॉट्स और रफ्तार पर बेहतर कंट्रोल करती दिखीं। कोच की मदद के बिना ही उन्होंने खुद को शांत रखा और मैच जीता।
Badminton : भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने ओलंपिक में अपने अभियान की शुरूआत जीत से की है। सिंधू ने बड़ी आसानी से इस्राइल की कसिनिया को हरा दिया।
Rowing : भारत के लिए एक अच्छी ख़बर है, भारतीय रोवर अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने सेमीफाइनल्स में जगह बना ली है। उन्होंने रोविंग में लाइट वेट डबल मुकाबले में 6.51 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Shooting : शूटिंग रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो की मनू भास्कर और यशस्विनी ने निराश किया है। ये दोनों फाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं। दोनों की रैंकिंग नंबर एक और नंबर दो थी। भारत को दोनों से मेडल की उम्मीद थी।