landslide सिरोबगड़ में पहाड़ी से बरस रही मौत, देर रात से बद्रीनाथ हाईवे बंद  

सिरोबगड़ में पहाड़ी से बरस रही मौत, देर रात से बद्रीनाथ हाईवे बंद  
हाईवे के सिरोबगड़, नरकोटा और खांखरा में पहाड़ी से बरस रहे हैं पत्थर
केदारनाथ हाइवे के 5 जगहों पर मलबा आने से राजमार्ग बंद
राजमार्ग पर सफर करना हो रहा मुश्किल
चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में आवश्यक वस्तुओं की नहीं हुई आपूर्ति
एंकर – रुद्रप्रयाग में बारिश का दौर जारी है। दो दिनों से लगातार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह बन्द हो गया है। बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच में सिरोबगड़ में कल रात से बन्द है। यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। वहीं केदारनाथ हाईवे भी कई जगहों पर बंद चल रहा है। राजमार्गो के बंद होने से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ गयी है।
रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश जमकर बरस रही है। बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। बारिश से बद्रीनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं। सिरोबगड़ डेंजर जोन पर मलबा और बोल्डरों की बरसात हो रही है। यहां पर बारिश की तरह बोल्डर गिर रहे हैं। बोल्डरों की बरसात ऐसी हो रही है कि हाईवे को खोलने का समय भी नहीं मिल पा रहा है। दोनों ओर से दो-दो जेसीबी मशीन लगी हैं, लेकिन हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। अभी भी हाईवे को खोलने में 3 से  4 घंटे से अधिक का समय लगेगा। देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे जगह जगह हुए बंद हो गए हैं। बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के अलावा खांखरा, नरकोटा, शिवनन्दी एवं घोलतीर सहित अन्य स्थानों पर भारी मलबा आने से बंद है।  जबकि केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैंण, सौडी, बांसबाड़ा, रामपुर, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड सहित 6 स्थानों में मलबा और बोल्डर आने से बंद था। यहां बांसबाड़ा, सौड़ी, भटवाड़ी सैंण में खोल दिया गया है, लेकिन अन्य जगहों पर अभी भी कार्य चल रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण लिंक मार्ग भी जगह-जगह बंद हो गए हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ राजमार्ग के अलावा लिंक मार्गो पर सफर करना खतरे से खाली नही है। जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि आॅल वेदर कार्य के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह डेंजर जाने उभर आये हैं। ऐसे में हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। बद्रीनाथ हाईवे देर रात से सिरोबगड़ सहित अन्य स्थानों पर बंद है। एनएच विभाग की ओर से राजमार्ग को खोलने के लिए पर्याप्त मशीने नहीं लगाई गई हैं। ऐसे में राजमार्ग को खोलने में देरी हो रही है, जबकि केदारनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर बंद है। उन्होंने कहा कि विभाग को राजमार्गो के बंद होने पर तीव्रता से कार्य करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *