Raj Kundra : पोर्न फिल्म कारोबार में फंसे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब बोल्ड एक्ट्रैस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने उनपर रेप (Rape) के आरोप के साथ एफआईआर दर्ज करा दी है। हाल ही में पुलिस (Police) की पूछताछ में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर दर्ज कराई अपनी एफआईआर भी जारी की। दरअसल पुलिस राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा के बीच किसी तरह के बिजनेस संबंधों की जांच कर रही हैं। जहां उसे पता चला कि राज कुंद्रा पर शर्लिन ने रेप करने की कोशिश को लेकर इसी साल अप्रेल में एफआईआर दर्ज कराई हुई है।
मुंबई क्राइम बांच के प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा से हाल ही में पूछताछ की थी। इस दौरान उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण को लेकर अपनी एफआईआर भी जारी की थी। शर्लिन चोपड़ा की एफआईआर के मुताबिक साल 2019 की शुरुआत में राज कुंद्रा के बिजनेस मैनेजर ने उन्हें एक फिल्म के प्रस्ताव के बारे में बुलाया और कुंद्रा उसपर चर्चा करना चाहते थे।
शिकायत में आगे कहा गया है कि 27 मार्च, 2019 को बिजनेस मीटिंग के बाद शर्लिन चोपड़ा दोनों के बीच एक मैसेज को लेकर तीखी बहस की वजह से राज कुंद्रा बिना बताए उनके घर आ गए थे। शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक राज के घर पर आने के बाद उन्होंने अभिनेत्री को किस करने की कोशिश की थी, जिसका उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि, वह एक शादीशुदा पुरुष के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती और न ही बिजनेस को एन्जॉय के साथ मिलाना चाहती है।
शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया कि, किसी तरह वह राज कुंद्रा को धक्का देकर वो वॉशरूम में बंद हो गई और तब तक वो वॉशरूम में बंद रही तब तक राज उनके घर से चले नहीं गए।
शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के अनुसार, ‘मैंने राज कुंद्रा से उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि यह काफी जटिल है और वह घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहते हैं।’
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 r/w धारा 384, 415, 420, 504 and 506, 354 (a) (b) (d) 509, भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। वहीं इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के 67, 67 (ए), महिला अधिनियम 1986 के अभद्र प्रतिनिधित्व की धारा 3 और 4 भी शामिल है।