Javed Akhtar : कई दूसरे फिल्म एक्टर्स एक्ट्रैस को राजनैतिक संबंधों पर कटाक्ष करने वाले गीतकार-लेखक जावेद अख़्तर और उनकी पत्नी फिल्म कलाकार शबाना आज़मी ने दिल्ली में पश्चिम बंगाल की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शबाना आज़मी की इस मीटिंग पर तंज कसा है। कंगना ने शबाना आज़मी को घेरते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें भी पॉलिटिक्स करने दो।
कंगना ने अपने विचार इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से ज़ाहिर किये। गुरुवार को मीटिंग वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर रनौत ने लिखा- आपकी पॉलिटिक्स-पॉलिटिक्स है, और हमारी पॉलिटिक्स एजेंडा है। ऐसे कैसे जी? शुक्रवार को कंगना ने ममता और जावेद अख्तर शबाना आज़मी की मीटिंग की तस्वीर शेयर करके शबाना आज़मी को टैग करते हुए लिखा- शबाना जी, आपकी एक बात चर्चा में रही थी कि मुझे सिर्फ़ एक्टिंग करनी चाहिए। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शबाना आज़मी की इस मीटिंग को लेकर लिखा, हमें भी पॉलिटिक्स करने दो।
राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। समस्या राजनीति या राजनीति शास्त्र नहीं है। समस्या यह है कि जब एक पक्ष यह सोचने लगता है कि दूसरा पक्ष होना ही नहीं चाहिए। अगर हम अपना-अपना पक्ष रख पाएंगे, तभी देश जीतेगा। तो आप अपनी पॉलिटिक्स करो, हमें हमारी करने दो।
2021-07-30