Tokyo Olympic : सतीश कुमार बॉक्सिंग में हारे, Hockey का मुकाबला शाम को

Boxing : भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार हैवीवेट में वर्ल्ड नंबर वन जलोलोव बखोदिरि से हार गए हैं। उज्बेकिस्तान के जलोलोव बखोदिरि को पहले राउंड में सभी जजों ने 10-10 अंक दिए थे। इसके साथ ही भारत का बॉक्सिंग में ओलंपिक अभियान समाप्त हो गया। वहीं दूसरे राउंड में भी फैसला बखोदिरि के पक्ष में रहा और तीसरे राउंड में भी वह आसानी से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए। गए। सतीश पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कि उन्‍हें क्‍वार्टर फाइनल के लिए रिंग में उतरने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
इनके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारत के लिए पीवी सिंधु ब्रॉन्ज के लिए खेलने उतरेंगी। उधर भारतीय हॉकी टीम भी ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।
मेन्स में रियो ओलिंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना हॉकी टीम मेडल की रेस से बाहर हो गई है। क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को जर्मनी ने 3-1 से हरा दिया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पेनाल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
गोल्फ
आखिरी राउंड में भारतीय गोल्फर अर्निबान 28वें स्‍थान पर हैं, जबकि उदयान तो 56वें स्‍थान पर फिसल गए हैं।
घुड़सवारी
फवाद ने तकनीकी वजह से अपना खेल थोड़ी से शुरु किया था। लिहाजा उन्हें क्रॉस कंट्री में पेनल्‍टी मिली। वह 13वें स्थान पर हैं।
बैडमिंटन
शाम 5:00 बजे: कांस्य पदक का मुकाबला पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन)
हॉकी- शाम 5:30 बजे: पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *