P V Sindhu : भारत की शटलर पी वी सिंधु बेशक में फाइलन में नहीं पहुंच पाई। लेकिन उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर भारत के लिए दूसरा पदक जीता।
सिंधु ने चीन की जियाओ बिंग सीधे सेटों में हराया। जहां सेमीफाइल में सिंधु चाइना की खिलाड़ी के सामने टिक नहीं पा रही थी।
वहीं कांस्य के लिए इस मैच में सिंधु अपने पूरे रंग में दिखी और पहला सेट उन्होंने आसानी से 21-13 जीत गई। लेकिन दूसरे सेट में चीन की बाओ ने काफी बेहतर खेल दिखाया। इस सेट में एक एक अंक के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच में जबरदस्त खेल देखने को मिला। दूसरे सेट में कई लंबी लंबी रैली देखने को भी मिली। लेकिन सिंधु ने लगातार दबाव बनाकर रखा और दूसरा सेट 21-15 से जीत लिया। रिया ओलंपिक में सिंधु ने रजत पदक जीता था।