प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाआंे को मिलेगा रोजगारः डीएम
रुद्रप्रयाग में पीएमकेवीवाई के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को निर्गत किए प्रमाण-पत्र
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत एसेट इंफोटेक लि. संस्था ने युवाओं को फील्ड टेक्नीशियन और नेटवर्किंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के समापन पर युवाओं को डीएम मनुज गोयल ने प्रशस्ति पत्र देते हुए रोजगार उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
जिला मुख्यालय स्थित ज्ञान गंगा उत्कृष्ठ केंद्र में डीएम मनुज गोयल ने कोर्स में सफलता प्राप्त करने वाले 29 युवाओं को सर्टिफिकेट बांटे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोर्स सभी युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा। कहा यदि आपके भीतर ज्ञान के साथ आत्मविश्वास और सकारात्मकता है तो आप कोई भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी युवाओं को बताया कि जीवन में सभी को अपने समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए। बता दें कि तीस दिवसीय कोर्स के लिए चालीस युवाओं का चयन किया था, जिसमें 34 ने एग्जाम दिया और 29 को परीक्षा में सफलता मिली।
2021-08-03