Delhi CBSE Results : वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाली दिल्ली, रिजल्ट रेस में पिछड़ी

Arvind Kejriwal : वर्ल्ड क्लास एजुकेशन स्ट्रक्चर होने का दावा करने वाली राजधानी दिल्ली के छात्र 10वीं के रिजल्ट्स में पिछड़ गए हैं। हालात ये है कि देश के 10 प्रमुख शहरों में दिल्ली का नंबर नौवा है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के बेहतर शिक्षा के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं।


पास होने वाले बच्चों में सबसे बेहतर रिजल्ट त्रिवेंद्रम का है, जहां 99.99 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की है। जबकि बंग्लूरू के 99.96 परसेंट बच्चे 10वीं की परीक्षा में पास कर ली है। जबकि दिल्ली के 100 में से 97.80 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए हैं।

दिल्ली के 10वीं के रिजल्ट को देखते हुए बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना के मुताबिक जब 12वीं के रिजल्ट आए थे, तो केजरीवाल सरकार ने दुनियाभर में विज्ञापन दिए थे। लेकिन सच्चाई ये है कि दिल्ली का एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही खराब है, उसे पिछले 7 सालों में केजरीवाल सुधार नहीं पाए हैं। विज्ञापन देने से रिजल्ट नहीं आता है। दिल्ली में सरकारी स्कूलों में हर साल 9वीं में एक लाख छात्र फेल होते हैं तो भी 10वीं का रिजल्ट हमारे सबके सामने हैं।

सीबीएसई का रिजल्ट घोषित
सीबीएसई बोर्ड ने अपनी पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे जारी होते ही 10वीं के 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। अब छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और Cbse.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।
CBSE 10वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं, 18 लाख स्टूडेंट्स ने इस बार परीक्षा दी थी और हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस बार 99 प्रतिशत से ज्य़ादा छात्र परीक्षा में पास हो गए हैं। कोरोना के कारण पिछले रिजल्ट और अन्य गतिविधियों के हिसाब से छात्रों का रिजल्ट दिया गया है। जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा हैं वो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (central Board of Secondary Education) 10वीं रिजल्ट 2021 (CBSE 10th Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *