Tokyo Olympic Updates: फाइनल में पहुंचे रवि दहिया

Wrestling: टोक्यो ओलिंपिक में भारत का चौथा मेडल रवि दहिया ने पक्का कर दिया है। उन्होंने 57 किलोग्राम सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को बड़े ही बढ़िया तरीके से हरा दिया। अब फाइनल कल यानि गुरुवार को होगा, जहां रवि गोल्ड के लिए दांव लगाएंगे। सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे। लेकिन 1 मिनट बाकी रहते रवि ने कजाख पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया।
अगले मेडल की उम्मीद दीपक पूनिया से है। जो 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अमेरिकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर से मुकाबला करेंगे।

भारत के रवि दहिया ने इतिहास बना दिया है। रवि ने कजाक रेसलर को हराकर फाइनल में इंट्री मार ली है। अब उनका रजत पदक पक्का कर लिया है।

Boxing : सेमीफाइनल में पहुंची भारत की लवलीना बोरगोहिन अपना सेमीफाइनल मैच हार गई हैं। हालांकि मैच हारने के बाद भी उन्हें ब्रांज मेडल मिलेगा। उम्मीद की जा रही थी कि वो अपने मेडल को सिल्वर या गोल्ड मे बदल लेंगी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। लवलीना, मैरीकॉम के बाद दूसरी ऐसी महिला बॉक्सर है, जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीता।

#Wrestling: टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पहलवान रवि दहिया कुश्ती के 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी और दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि ने बुल्गारिया के पहलवान को हराया। वहीं दीपक ने चीन के पहलवान को चित्त किया।


ओलिंपिक कुश्ती में भारत आज तक 5 मेडल जीत चुका है। केडी जाधव (1952), सुशील कुमार (2) (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) ने भारत को ओलंपिक में पदक दिलाएं हैं।

भारत के लिहाज से बड़ा दिन

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहुंच चुके हैं। बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम का शाम को मैच है। साथ ही बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन भी अपना ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकी हैं। उम्मीद है कि वो इसे सिल्वर या फिर गोल्ड में बदलेंगी। हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है। वह फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *