Deepak Punia : ब्रान्ज मेडल के लिए भारत के दीपक पुनिया मैच अपने अंतिम सैकेंड में गंवा बैठे। मैच खत्म होने से पहले तक दीपक पुनिया एक प्वाइंट से आगे चल रहे थे। लेकिन अंतिम 20 सैकेंड में मैच में सैन मैरिनो के नाजेम मायलेस एमिने ने दो प्वाइंट अर्जित कर मैच जीत लिया।
Olympic: भारत ने एक सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारत के रवि दहिया ने अपने प्रतिद्वदी को हरा कर ये गोल्ड जीतकर इतिहास बना दिया। गोल्ड मेडल के मुकाबले में रवि रूस के पहलवान से हार गए। हालांकि दोनों का मुकाबला काफी कड़ा था। लेकिन रूसी पहलवान के शुरूआत में बनाई बढ़त के बाद रवि उसको पार नहीं पा पाए। हालांकि सेमीफाइनल में रवि दहिया ने ये कर दिखाया था। रूस के जावुर युगुएव ने बेहतर कुश्ती दिखाते हुए रवि को प्वाइंट के आधार पर हराया।