रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर ज़मीन हथियाने के आरोप लगाने वाले विनीत नारायण ने कोर्ट में चंपत राय से माफी मांग ली है। साथ में इस बारे में किए अपने विवादित फेसबुक पोस्ट को भी उन्होंने कोर्टरूम में डिलीट कर दिया है। विनीत नारायण ने इन आरोपों के बाद हुई एफआईआर में गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट में अपील की थी।
दरअसल विनीत नारायण ने चंपत राय और उनके भाइयों पर ज़मीन हथियाने का झुठा आरोप लगाया था। जिसका कोई सिर पैर नहीं था। इसको लेकर उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट भी कर दिया था। इसको देखते हुए चंपत राय के भाई संजय बंसल ने नगीना थाने में जो एफआइआर कराई थी उसकी गिरफ्तारी से बचने के लिए विनीत नारायण ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी। इसकी सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विनीत नारायण की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। लेकिन कल हुई सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कहा है कि किसी भी माननीय व्यक्ति के बारे में कोई भी खबर चलाने के पहले उन्हें सभी पक्षों से अच्छी तरीके से जान पूछ कर खबर चलानी चाहिए।
सुनवाई के दौरान विनीत नारायण के वकील ने कोर्ट से कुछ समय मांगा और उसके बाद पोस्ट डिलीट करने की बात कही इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 मिनट का समय दिया इसलिए इस बीच विनीत नारायण ने अपना विवादित फेसबुक पोस्ट और वह ट्वीट जिसमें उन्होंने इसके बारे में प्रधानमंत्री आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी को संबोधित करते हुए जानकारी दी थी, उसको डिलीट किया।इस मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त सुबह 10:00 बजे होगी जिसमें इस मामले पर अंतिम निर्णय आ सकता है।