Golden Boy Neeraj: हॉकी के बाद अब नीरज ने दिया दोबारा जश्न मनाने का मौका

Golden Boy Neeraj: हॉकी टीम के ब्रॉन्ज जीतने के बाद अब नीरज चोपड़ा ने देश को दोबारा जश्न मनाने का मौका दे दिया है। देश को एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड दिलाने वाले नीरज ने जैसे ही गोल्ड जीता पूरे देश में जगह जगह ढोल नगाड़े बजने लग गए। कई जगहों पर तो लोगों ने बाहर निकलकर एक दूसरे को बधाई दी और बाहर निकलकर नाचने लगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से मेडल जीतने के बाद फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने नीरज को मेडल जीतने के लिए बधाई दी और उनका हौसला भी बढ़ाया।


देश में ही नहीं, बल्कि ट्रेंट ब्रिज में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट में भी इस जीत का जश्न मनाया गया। सुनील गावस्कर समेत तमाम पूर्व क्रिकेटर कमेंटरी के साथ साथ नीरज का मैच भी देख रहे थे। गोल्ड मिलते ही वो भी खुशी से झुम उठे।


भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, कि नीरज ने जेवलिन को पहुंचाया सूरज तक! नीरज आपकी वजह से भारत आज ज्यादा चमकदार हो गया है। आपने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है।


ओलंपिक में पहला गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने लिखा कि, “और गोल्ड नीरज का हुआ। आपको सलाम। आपने देश के सपने को पूरा किया। शुक्रिया। साथ ही गोल्डन क्लब में आपका स्वागत है। इसकी बहुत जरूरत थी। आप पर बहुत ज्यादा गर्व है”।

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज भी नीरज के जीतने के बाद नाचते हुए नज़र आए।

नीरज का ध्यान भटकाने की कोशिश

नीरज के 87.58 मीटर के थ्रो के बाद ही उम्मीद जताई जा रही थी कि वो गोल्ड जीत सकते हैं। लेकिन जेवलिन में वर्ल्ड चैंपियन रहे जर्मनी के जोहानेस वेटर के डिस्क्वालीफाई होने के बाद पहले ओलंपिक का यकीन होने लगा था। हालांकि जर्मनी के वेटर ने नीरज को भटकाने की कोशिश भी की थी। वेटर ने कहा था कि नीरज अच्छे हैं। फिनलैंड में उनका भाला 86 मीटर की दूरी तय कर सका, लेकिन ओलिंपिक में वे मुझे पीछे नहीं छोड़ पाएंगे। लेकिन नीरज ने वेटर की बातों पर ध्यान देने की बजाए अपने थ्रो पर ध्यान दिया और गोल्ड जीत लिया। दूसरी ओर जर्मन खिलाड़ी तो 3 राउंड के बाद बॉटम-3 में रहने की वजह से डिस्क्वालिफाई ही हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *