Hindu Conversion Racket:पूछताछ के दौरान एटीएस को धर्मांतरण के नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारी मिली। फयाज एमबीबीएस कर चुका था और अपने घर के पास ही क्लीनिक चलाता था।
Hindu Conversion Racket:उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने महाराष्ट्र के यवतमाल से एक हजार से अधिक हिंदुओं को धर्मांतरित करने की साजिश रचने वाले उमर गौतम के एक अन्य सक्रिय सहयोगी डॉ फयाज शाह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान एटीएस को धर्मांतरण के नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारी मिली। फयाज एमबीबीएस कर चुका था और अपने घर के पास ही क्लीनिक चलाता था। जहां पर धर्मांतरण की साजिश को अंजाम देता था। एटीएस को 17 जुलाई को महाराष्ट्र के नागपुर से पकड़े गए आदम, कौसर और डॉ अर्सलान के मोबाइल फोन से राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक वैमनस्य विरोधी बातचीत की कई ऑडियो क्लिप भी मिली हैं।
यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि फराज नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किए गए रामेश्वर कंवरे उर्फ आदम, कौसर आलम और भप्रिया बंदो उर्फ डॉ अरसलान का सक्रिय साथी रहा है। वह मुख्य आरोपी उमर गौतम से भी सीधे संपर्क में था। आदम और उसके साथियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के कई जिलों में साजिश के तहत बड़ी संख्या में धर्मांतरण किया जा चुका है। फयाज के तार विदेशों से फंडिंग से भी जुड़े रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 20 जून को एटीएस ने उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्यों में फैले धर्मांतरण के इस नेटवर्क को उजागर किया था। दिल्ली निवासी मां उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी को योजनाबद्ध तरीके से बधिर बच्चों, महिलाओं और कमजोर आय वर्ग के लोगों को डराने और उन्हें बदलने के लिए गिरफ्तार किया गया । उमर गौतम दिल्ली स्थित संगठन इस्लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) के जरिए अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा था।