Afghanistan desk: सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग

Afghanistan desk: उत्तराखण्ड़ राज्य के नागरिक अगर अफगानिस्थान में किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो तो उनकी सहायता के लिए भारत सरकार और उत्तराखण्ड शासन की ओर से पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग की ओर से अवगत कराना है किए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग महोदय द्वारा उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में अफगानिस्तान में कार्यरतध्रह रहे उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सहायता हेतु जनपद रुद्रप्रयाग के स्तर पर निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं आप लेाग इन आपातकालीन फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1-आपातकालीन नम्बर . 112

2- निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई जनपद रुद्रप्रयाग . 9411112802

3- पुलिस कट्रोल रूम जनपद रुद्रप्रयाग . 01364.233610ए 7579257572

4- पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रप्रयाग . 01364.233387

9410303070

उपरोक्त नम्बरों पर कोई भी आम जनमानस जिनके परिजन अथवा परिचित अफगानिस्तान में मौजूद हैं उनका विवरण यथा. उनका नामए पताए मोबाइल नम्बरए पासपोर्ट नम्बर इत्यादि उपलब्ध करवा सकते हैं।

सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *