Devasthanam Board: केदारनाथ पुरी में इन दिनों धरना प्रदर्शन जारी है। जहां रात दिन भगवान केदारनाथ के जयकारों से पूरा केदारपुरी गुॅज्यामान रहता था, वहां इन दिनों उत्तराखंड सरकार और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी का दौर चल रहा है। भगवान केदारनाथ के परिसर के बाहर तीर्थ पुरोहित समाज के लोग केदारनाथ देबस्थानमबोर्ड का विरोध कर रहे हैं। वहां लगातार धरना प्रर्दशन और क्रमिक अनशन चल रहा है। क्रमिक अनशन का आज छंटा दिन है। तीर्थ पुरोहित समाज के लोग हमेशा केदारनाथ परिसर के वाहर नारेबाजी और हाथों में तखतीयां लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं विरोध में अब तीर्थ पुरोहित समाज की महिलायें भी इनकों अपना समर्थन दे रही है। जिससे आन्दोलन को लगातार बल मिलता जा रहा है।
2021-08-26