Mysore Gang Rape:पुलिस का कहना है कि पीड़िता सदमे में है और इस घटना के संबंध में पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है ।
Mysore Gang Rape:कर्नाटक के मैसूर में हुए गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक प्रवीण सूद ने शनिवार को कहा कि कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार में कथित रूप से शामिल पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पांचों मजदूर हैं, जो अक्सर मैसूर आते हैं और बढ़ईगीरी और ड्राइविंग का काम करते हैं और तमिलनाडु के तिरूपपुर के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि “प्रारंभिक जांच के अनुसार, उनमें से एक किशोर है, जिसकी उम्र 17 साल है । उन्होंने कहा, हालांकि, उनकी उम्र की पुष्टि अभी बाकी है। वहीं छठा आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 24 अगस्त को मैसूरू के बाहरी इलाके में चामुडी तलहटी के पास कॉलेज की छात्रा और उसके पुरुष मित्र को लूटने की कोशिश की और जब वे सफल नहीं हुए तो उन्होंने कथित तौर पर छात्रा के साथ बलात्कार किया और इसके बाद वह फरार हो गए।
सूद ने कहा कि शुरुआत में यह लूट का मामला था और आरोपियों ने 3 लाख रुपए की मांग की थी। सूद ने हालांकि ज्यादा ब्यौरा देने से मना कर दिया। क्योंकि अब तक इस मामले में ब्लैकमेलिंग की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है। पुलिस महानिदेश कने बताया कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ किसी काम से पड़ोसी राज्य से थोक सब्जी मंडी बांदीपालिया एपीएमसी में आया करते थे और वापस जाने से पहले शराब पीते थे।
सदमे में है पीड़िता
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता सदमे की हालत में है और वह घटना के संबंध में पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने कहा कि उसके पुरुष मित्र से जानकारी एकत्र कर सकती है लेकिन वह घटना के वक्त बेहोश था। इसलिए उससे जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों में कुछ का आपराधिक इतिहास रहा है और वे तमिलनाडु में कई मामलों में शामिल थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।