Jamtara fraud gang arrested: ऑनलाइन ठगों का सरदार हुआ गिरफ्तार

Jamtara fraud gang arrested: अगर आपके अकाउंट से पैसे ठगों ने निकाल लिए हैं तो आपको पुलिस से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने देश के 14 शातिर ऑनलाइन ठगों को जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। ये वो ठग हैं, जिन्होंने पूरे देश में तबाही मचाई हुई है। देश में होने वाले ज्य़ादातर ठगी झारखंड के जामताड़ा गिरोह ही करते हैं। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों में ऑनलाइन ठगी का सबसे बड़ा सरदार गुलाम अंसारी और अल्ताफ भी शामिल हैं। दोनों ने ठगी करके करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर ली है। आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये की संपत्ति और 20 लाख रुपये की एसयूवी जब्त की गई है। इन दोनों और इनके गुर्गों पर 9 राज्यों के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज 36 मामलें दर्ज हैं। उन्होंने इन 36 मामलों में करीब 1.2 करोड़ रुपये की ठगी की। ये रोज़ाना 4-5 लोगों को ठगने हैं। ये जानकारी इन्होंने खुद पुलिस को दी है।
दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने कहा कि हमने साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट जामताड़ा बेल्ट पर रेड की। इसमें जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, जमुई शामिल है। हमने बड़े पैमाने पर एक्शन लिया है। वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जो फ्रॉड का बहुत बड़ा गैंग चला रहे थे। इस गिरोह ने बैंक अधिकारियों तक को नहीं छोड़ा। उन्‍होंने जामताड़ा में सबसे बड़े ठगी का मास्टरमाइंड अल्ताफ अंसारी उर्फ ‘रॉकस्टार’ और गुलाम अंसारी उर्फ ‘मास्टर जी’ हैं। अल्ताफ के पास बहुत सारे बच्चे ठगी का काम करने आते हैं। ये उन्हें कॉलर बना लेता हैं।
उन्‍होंने कहा कि ये गिरोह यूपीआई पेमेंट के जरिए ही ठगी करता है। ये लोगों दबाव बनाते हैं कि वे यूपीआई के जरिए से ही पेमेंट करें। इसके लिए वे केवाईसी अपडेशन के नाम पर, व्यक्ति को सिम या बैंक अकाउंट ब्लॉक होने के नाम पर डराते हैं। फिर उससे ओटीपी पूछकर पैसा उड़ा लेते हैं।

उन्‍होंने कहा कि गुलाम नकली वेबसाइट बनाने और उन्हें गूगल विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को ठगी वाली ऑनलाइन साइट पर लेकर आ जाता है। अल्ताफ एड कैंपेन चलाने के लिए रोजाना 40 हजार से 50 हजार रुपये तक खर्च कर देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *