India VS England: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट मैच सीरीज में अजिंक्य रहाणे के ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। काफी अच्छी स्तिथि में होने के बाद भी कई मौको पर रहाणे के फ्लॉप होने से भारत के हाथ से ये बाजी निकलती हुई लग रही है। रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की 6 पारियो में 5, 1, 61, 18, 10, 14 और 0 रन बनाये हैं।
अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने ये चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है की रहाणे का ख़राब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है। राठौर ने यह भी संकेत दिया है की मैनचेस्टर में होने वाले आखरी और पांचवे टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे को शामिल न किया जाये।