झारखंड में सोरेन सरकार ने नवाज के लिए आवंटित किया कमरा
बीजेपी ने भी हनुमान चालीसा के लिए कमरे की मांग की
बिहार में भी पूजा के लिए अलग कमरे की मांग
पूजा के लिए अतिरिक्त समय के लिए भी उठी मांग
Pooja room in Vidhansabha: झारखंड में विधासभा में एक कमरा नवाज के लिए आवंटित करने के बाद कई राज्यों में अपने अपने धर्म के हिसाब से पूजा के लिए एक एक कमरा आवंटित करने और सभी को एक जैसी सुविधाएं देने की मांग उठने लगी हैं। जहां झारखंड में इसको लेकर बीजेपी हनुमान चालीसा के लिए वहां एक कमरा मांग रही है, या फिर नवाज के लिए दिए गए कमरे के आवंटन को रद्द करने की मांग कर रही है। इसको लेकर वो बड़ा आंदोलन चलाने के मूड में है। वहीं बिहार में भी भाजपा विधायकों ने हनुमान चालीसा के पाठ के लिए विधानसभा परिसर में जगह मुहैया कराने की मांग की है।
मधुबनी में बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा जिले के केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने मांग है कि हिंदू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए स्थान की व्यवस्था कराई जाए।
बचौल ने तो विधानसभा अध्यक्ष से मंगलवार के दिन विशेष अवकाश की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह शुक्रवार को एक अतिरिक्त घंटा मुस्लिम विधायकों को नवाज के लिए दिया जाता है, उसी तरह से उन्हें भी मंगलवार को विधायकों को अतिरिक्त समय दिया जाए।
गौरतलब है कि शुक्रवार को विधानसभा में दोपहर 12 से दो बजे तक और विधान परिषद में दोपहर 12:30 से 02:30 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहती है, ताकि मुस्लिम विधायक नमाज पढ़ सकें। सामान्य दिनों में लंच महज एक घंटा के लिए होता है।
झारखंड विधानसभा में मुस्लिम विधायक और कर्मचारियों के लिए नमाज अदा करने के लिए एक कमरे की व्यवस्था की गई है। उसका हवाला देते हुए वहां बीजेपी वहां अन्य धर्मों के लिए भी पूजा-पाठ का स्थान निर्धारित करने की मांग कर रही है।