जुलाई से ही पूरे उत्तर भारत में हो रही है बारिश
सितंबर में तो बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मॉनसून वापसी के बाद भी देशभर में भारी बारिश
Monsoon: देशभर में बारिश होने का सिलसिला जारी है और अगले कुछ दिनों में बारिश और तेज़ होगी। आम तौर पर मानसून 17 सितंबर को पूरी तौर पर वापस चला जाता है और बारिश सितंबर के पहले हफ्ते में ही लगभग खत्म हो जाती है, लेकिन इस बार वो लगातार बरस रहा है। अगले कुछ दिनों भी पूरे देश में तेज़ बारिश होगी, दिल्ली एनसीआर में झामझम बारिश हो रही है, तो राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर भारी बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD ) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर में 17 सितंबर को चक्रवात बनने से पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं ओडिशा व पश्चिमी बंगाल में 17 और 18 को बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में चक्रवात बन गया है, इससे 18-19 सितंबर को ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि चक्रवात का असर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भी होगा। 16 सितंबर तक इन सभी इलाकों में अधिक बारिश होगी और इसके बाद इसमें कमी आएगी।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में 15 से 17 सितंबर तक छिटपुट या कहीं कहीं भारी बारिश होगी। उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को, हरियाणा में 16 सितंबर को, पश्चिम राजस्थान में 17-18 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून के कारण भारी बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, भदोही, गाजीपुर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 सितंबर तक बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है। अभी तीन दिनों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।