Space Tourism: अब एलन मस्क ने भेजे अंतरिक्ष में टूरिस्ट

Space Tourism: स्पेस टूरिज्म की शुरुआत हो गई है। दुनिया के गिने चुने अमीरों में शामिल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पहली बार अंतरिक्ष में आम लोगों को तीन दिनों के टूरिज्म के लिए भेजकर इतिहास रच दिया है। उसने भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा है। नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट को लांच किया गया। इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया।


अब यह कैप्सूल 357 मील यानी करीब 575 किलोमीटर की ऊंचाई तीन दिनों तक अंतरिक्ष में घूमता रहेगा। इससे पहले वर्जिन ग्रुप के रिचर्ड ब्रासन जुलाई में अंतरिक्ष में गए थे।
आज सुबह जिस कैप्सूल को भेजा गया है। वो अंतरिक्ष में तीन दिन चक्कर लगाएगा। 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर गया है। इससे पहले मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की रिपेयरिंग के लिए 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचे थे। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अंतरिक्ष यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यह 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस टूरिज्म के लिए चार लोग गए हैं।

कौन कौन गया है स्पेस टूरिज्म के लिए

अंतरिक्ष जाने वाले इस कैप्सूल में चार लोग हैं। जेयर्ड इसाकमैन, हेयली आर्केनो, शॉन प्रोक्टर और क्रिस सेब्रास्की।
जेयर्ड इसाकमैन: इस तीन के अंतरिक्ष टूर की कमांड इसाकमैन के हाथों में है। 38 साल के इसाकमैन शिफ्ट4पेमेंट नामक पेमेंट कंपनी के फाउंडर और CEO हैं। 16 साल की उम्र में ही उन्होंने यह कंपनी शुरु की थी और आज आज वो अरबपति हैं। वे प्रोफेशनल पायलट हैं और अपनी पायलट ट्रेनिंग कंपनी में वो अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट्स को ट्रेनिंग देते हैं।
हेयली आर्केनो: हेयली कैंसर को मात दे चुकी है। 29 साल की हेयली अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं। उन्हें हड्डियों का कैंसर था, जोकि अब ठीक हो चुका है। इस सफर में हेयली को मेडिकल ऑफिसर की जिम्मेदारी मिली है।
शॉन प्रोक्टर: 51 साल के प्रोक्टर एक कॉलेज में जियोलॉजी पढ़ाती हैं। प्रोफेसर प्रोक्टर के पिता अपोलो मिशन के दौरान नासा के साथ काम करते थे। वे खुद कई बार नासा के स्पेस प्रोग्राम में हिस्सा ले चुकी हैं।
क्रिस सेम्ब्रोस्की: 42 साल के हैं और अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट के तौर पर काम कर चुके हैं। वो इराक में हुए युद्ध में अमेरिकी सेना में थे। फिलहाल क्रिस एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *