कांग्रेस की दलित और ओबीसी वोटबैंक पर नज़र
बीजेपी ने छीन लिया है ओबीसी और दलित वोटबैंक
जिग्नेश मवाणी और कन्हैया कुमार होंगे कांग्रेस में शामिल
Congress: कांग्रेस ने एक बार फिर नए नेताओं को जोड़ने की कोशिशें शुरु कर दी है। इसमें सबसे पहले गुजरात के इंडिपेंडेंट विधायक जिग्नेश मवानी और लेफ्ट के कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। दोनों नेता 28 सितंबर को पार्टी में शामिल होंगे। इससे पहले गुजरात में हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भी शामिल कराया गया था। लेकिल अल्पेश ने बाद में पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि फिलहाल हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
दोनों नेता राहुल गांधी और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। दोनों को भगत सिंह की जयंति के दिन पार्टी में शामिल कराया जा रहा है।
जिग्नेण दलित नेता के तौर पर पहली बार हार्दिक और अल्पेश ठाकोर के साथ 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान गुजरात में भाजपा के प्रभुत्व को चुनौती देने वाले युवा चेहरे के रूप में उभरे। 34 वर्षीय कन्हैया, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं, जिन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ काफी भाषण दिए थे और बाद में बिहार से सीपीआई उम्मीदवार के रूप में चुनावी राजनीति में असफल हाथ आजमाया था।
कन्हैया 2015 में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। पार्टी में शामिल होने वाले मेवाणी और कन्हैया दोनों ही उग्र भाषणों के लिए जाने जाते हैं।
गुजरात में बीजेपी के मुख्यमंत्री के साथ साथ सभी मंत्रालय बदलने से बहुत पहले मेवानी कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही नए समीकरणों के हिसाब से कांग्रेंस ने उन्हें पार्टी में शामिल कर करने का मन बना लिया है। बीजेपी के नए मुख्यमंत्री पटेल हैं, जबकि आम आदमी पार्टी भी भी राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव में पटेल समुदाय पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कांग्रेस की रणनीति ओबीसी और दलितों को लुभाने की है। उना कोड़े मारने की घटना के बाद मेवाणी गुजरात में दलितों के विरोध का चेहरा बनकर उभरे थे।
जिग्नेश को कांग्रेस में शामिल कराने के पीछे हार्दिक पटेल हैं, जोकि लंबे समय से पर्दे के पीछे रहकर उनसे बातचीत कर रहे थे।